आओ
हिन्दुस्तान बनायें.
आओ, सब मिल, एक
नया संसार बनायें.
सपनों से भी
प्यारा, हिन्दुस्तान बनायें.
विश्वास करो, कर पायेंगे,
ये सदी हमारी.
दुनिया को, उम्मीदें हमसे,
अपनी बारी.
गौरवशाली इतिहास हमारा, “सोने
की चिड़िया,” नाम.
देश वही, है धरा वही, बस,
करना है काम.
इतिहास स्वयं को
दोहराता, हम भी,
दोहरायें.
सपनों, से भी
प्यारा, हिन्दुस्तान बनायें.
गाँधी, सुभाष पटेल, भगतसिंह,
वीरों का संघर्ष.
व्यर्थ नहीं जाने
देंगे, बलिदानों का
उत्कर्ष.
राह दिखाई, मिली विरासत, पुनर्निर्माण करेंगे.
हर हाथ को काम मिले, सबके आँसू
पौंछेंगे.
सदियों से, जो रहे
उपेक्षित, भागीदार बनायें.
सपनों से भी
प्यारा, हिन्दुस्तान बनायें.
बेटा – बेटी में, भेद न
हो, है माँग, समय की.
मिलें, बराबर अवसर सबको,
जिम्मेदारी सबकी.
घर – घर, शिक्षा – दीप
जले, चहुँ ओर, उजाला.
नारी – शिक्षा हो ऊपर, ज्ञान
का बोलबाला.
शिक्षा – केंद्र हों, कौशल – केंद्र, माहौल
बनायें.
सपनों से भी,
प्यारा, हिन्दुस्तान बनायें.
आतंकवाद भी हारेगा,
अब दुनिया ने
जाना.
विश्व – शांति, पर्यावरण
में, भारत का लोहा माना.
आर्यभट्ट, रमन, चंद्रशेखर,
भारत – युग, अब आयेगा.
शुरुवात हुई मंगल – ग्रह,
अंतरिक्ष में, तिरंगा लहरायेगा.
ज्ञान – विज्ञान की खोजों का,
आओ, सिरमौर बनायें.
सपनों से भी प्यारा,
हिन्दुस्तान बनायें.
- - - - - ० - - - - -