सोलह सितम्बर - २००९
सोलह-सितम्बर का दिन फिर आया,
ढेरो खुशिया, साथ लिये.
जन्म - दिन की लाख बधाई,
मम्मी - पापा का स्नेह लिये.
यह दिन, जब-जब भी आये,
ताजा फिर यादे हो जाये.
मा का "दीपू" प्यारा बेटा,
"दीपक" का बचपन, लौटाये.
जोधपुर मे, वह शुभ-घडी,
शुभ-मुहुर्त मे दिन की शुरुवात.
बारह बज कर चार मिनट,
बने गवाह, सौभाग्य की रात.
पन्ख लगा उड चला समय,
जीवन - चक्र गति पाई.
आयु के हर मोड पर तुमने,
मन चाही सफलता लाई.
धन्य वह घडी, हमने जब, प्रभु से,
पुत्र - रत्न धन पाया.
शीश-नमन सौ-बार,और आभार,
प्रभु ने जो यह दिन दिखलाया.
अब है यह सौभाग्य हमारा,
आगे बढ, स्वीकार करे.
प्रभु-इच्छा ही सर्वोपरि है,
जिम्मेदारी वहन करे.
मन मे है, विश्वास लबालब,
हर कठिनाई होगी दूर.
मन चाहा, जीवन-साथी चुन,
जीवन-पथ, खुशिया भरपूर.
मा - पा का आशीर्वाद तुम्हे,
अब देर नही कुछ समय बचा,
सब मिल-जुल कर खुशिया बान्टे,
सपना हो साकार, रचा.
एक बार फिर हमे भरोसा,
ईश्वर राह दिखायेगा.
अपनी भी कोशिश है पूरी,
मन - वान्छित फल आयेगा.
लम्बी-उमर, सफल-जीवन हो,
दामन खुशियो से भर जाये,
बार-बार, दिन यू ही आये,
फूल खिले, चेहरे मुस्काये.
समाप्त.
No comments:
Post a Comment