आशा.
नभ, छूने वाली आशा, जिद
है, मुस्कुरायेंगे.
उम्मीदों की, सुभह हुई, गम, दूर भगायेंगे.
मन में, आशा, विश्वास
भरा, हर मुश्किल, दूर करेंगे.
जो, हुआ नहीं, वह, अब होगा, पूरा
करके, दम लेंगे.
जो, बीता, बीत गया है, हर हाल में, खुश रहना है.
मन में, अब ठान लिया है, कुछ करना, कुछ करना है.
प्रकृति, हमें सिखलाती, पल –
पल, बढ़ते, जाना.
सूरज, चाँद, सितारे, कहते, रुको
न, चलते जाना.
रोने की, वजहें कम हैं, हँसने
के, बहाने ज्यादा.
यूँ, गुमसुम, चुप ना बैठो, उठ, दूर करो, हर बाधा.
मन की आशा, विश्वास तेरा, ये, तुझको राह दिखायेगा.
सपने, सचमुच ही, सच होंगे, बिगड़े
काम, बनायेगा.
मुश्किलें हैं, तो राहें, भी
हैं, कोशिश तो, मन
से हो.
जहाँ - चाह, वहां – राह, कोई, चलने वाला तो हो.
आंधियां – तूफान, भले ही आयें, मशाल, बुझने ना पाये.
जुनून, भर लो इतना, कि कदम,
रुकने ना पायें.
- - - ० - - -
No comments:
Post a Comment